हार के बाद झाड़ू लगाते हुए नजर आईं 'आप' की चाहत पांडेय, Video हो रहा वायरल
वायरल न्यूज | 04 Dec 2023, 8:47 PMदमोह की ही रहने वाली टीवी अभिनेत्री चाहत पांडेय ने इसी साल जून में आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वॉइन की थी। पार्टी ने दमोह से उन्हें टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन अब वह चुनाव में हार गईं।