"राहुल गांधी के PM बनने तक उधार बंद", बिजनेस में नुकसान से बचने के लिए दुकानदार ने अपनाया ये रास्ता
वायरल न्यूज | 19 Mar 2024, 8:37 PMउधार न देना पड़े इससे बचने के लिए लोग क्या-क्या जुगाड़ नहीं करते। हाल में एक ऐसा ही जुगाड़ एक स्ट्रीट वेंडर के ठेले पर देखने को मिला। जहां उसने अपने ठेले पर एक नोट लिखकर टांग दिया। जिसमें लिखा है कि "राहुल गांधी के PM बनने तक उधार बंद है।"