बहुत ही कामकाजी निकला ये बंदर, तौलियों को तह लगाकर रखते नजर आया, Video देख हैरान हुए लोग
वायरल न्यूज | 02 Feb 2025, 6:23 PMआपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें बंदर कपड़े धोते, बर्तन साफ करते, सब्जी काटते और घर के अन्य काम करते हुए नजर आते हैं। इसी बीच एक ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बंदर को घर के काम में हाथ बटाते हुए देखा गया।