जब सोहेल खान से मिला डॉली चायवाला, नहीं पहचान पाए एक्टर, गरीब समझकर बर्गर किया ऑफर
वायरल न्यूज | 18 Jun 2024, 12:46 PMडॉली चायवाला के पास जब बिल गेट्स चाय पीने पहुंचे थे तो वह रातों-रात इंटरनेट पर छा गए थे और उसके बाद से डॉली की पहचान पूरे देश में बन गई। इस वक्त वो सोशल मीडिया पर वह काफी वायरल हैं और उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं।