Video: TDS का पैसा कटा तो बैंककर्मियों से ही भिड़ गया बुजुर्ग, खूब हुई झूमा-झटकी
वायरल न्यूज | 07 Dec 2024, 2:33 PMसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक ग्राहक बैंक के कर्मचारियों से लड़ाई करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान उसने बैंककर्मियों को कई थप्पड़ मारें और उनकी शर्ट फाड़ दी।