Published : May 01, 2021 05:10 pm IST, Updated : May 01, 2021 11:12 pm IST
Talaash Ek Sitare Ki: मीनाक्षी शेषाद्रि ने क्यों बॉलीवुड को कह दिया था अलविदा?
बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने सिनेमा छोड़ने से पहले 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया। इंडिया टीवी के खास शो तलाश: एक सितारे की में, हम यह पता लगाएंगे कि इन दिनों अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री कहाँ गुम हो गई हैं? किस वजह से उन्होंने फिल्मों को छोड़ दिया? और वह अब क्या कर रही है?