U19 Asia Cup 2024 Final: Team India फाइनल में 59 रनों से हारी, Bangladesh ने जीता U19 एशिया कप
Updated on: December 09, 2024 13:42 IST
U19 Asia Cup 2024 Final: Team India फाइनल में 59 रनों से हारी, Bangladesh ने जीता U19 एशिया कप
बांग्लादेश ने अंडर 19 एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है. उसने फाइनल में भारत को 59 रनों से हरा दिया. अंडर 19 टीम इंडिया की बैटिंग इस मुकाबले में फ्लॉप रही. भारत के लिए कप्तान मोहम्मद अमान ने 26 रनों की पारी खेली. जबकि हार्दिक राज ने 24 रनों का योगदान दिया.