Cricket Express : IPL में MI के सामने SRH का चैलेंज,श्रीकांत ने विराट को बताया 'राजा', बड़ी खबरें
Updated on: March 27, 2024 13:03 IST
Cricket Express : IPL में MI के सामने SRH का चैलेंज,श्रीकांत ने विराट को बताया 'राजा', बड़ी खबरें
27 मार्च को IPL सीजन 17 का 8वां मैच Mumbai Indians और SRH बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.30 बजे राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की पिच लाल और काली मिट्टी के मिक्चर से बनी है। ऐसे में पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए असरदार साबित होगी।