The Hundred : Oval Invincibles के खिलाफ Ben Duckett ने अनोखे अंदाज में खेला पैडल स्वीप
Updated on: August 03, 2021 22:00 IST
The Hundred : Oval Invincibles के खिलाफ Ben Duckett ने अनोखे अंदाज में खेला पैडल स्वीप
Welsh Fire के कप्तान बेन डकेट ने Oval Invincibles के खिलाफ 52 गेंदों पर 65 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से दर्शकों को अनोखा पैडल स्वीप देखने को मिला। इस मैच में Invincibles ने 6 विकेट से जीत हासिल की।