सुवेंदु अधिकारी vs ममता बनर्जी: किसे चुनेंगे नंदीग्राम के मतदाता?
Updated on: January 19, 2021 20:00 IST
सुवेंदु अधिकारी vs ममता बनर्जी: किसे चुनेंगे नंदीग्राम के मतदाता?
पश्चिम बंगाल में इस बार आर या पार का मुकाबला होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सुवेंदु अधिकारी वर्तमान में नंदीग्राम से विधायक हैं जो पिछले महीने ही तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा बीजेपी में शामिल हुए है।