तोलाबाज़ी’से लेकर दीदी की स्कूटी की सवारी तक | देखिये कैसे पीएम मोदी ने TMC सरकार को लिया आड़े हाथ
Updated on: March 07, 2021 17:07 IST
तोलाबाज़ी’से लेकर दीदी की स्कूटी की सवारी तक | देखिये कैसे पीएम मोदी ने TMC सरकार को लिया आड़े हाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में विशाल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत लेफ्ट और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब हर तरफ से एक ही आवाज है, टीएमसी का खेला खत्म। मेरे लिए गुस्से में क्या-क्या कहा जा रहा है। कभी रावण, कभी दैत्य, कभा गुंडा...दीदी..इतना गुस्सा क्यों? अगर आज बंगाल में कमल खिल रहा है तो इसका कारण वही कीचड़ है जो आपकी पार्टी आपकी सरकार ने यहां फैलाया। टीएमसी ने कीचड़ फैलाया इसलिए बंगाल में कमल खिल रहा है। कमल के फूल में बंगाल की मिट्टी की खूशबू है। पीएम मोदी ने नारा देते हुए कहा कि 'लोकसभा में हाफ, इस बार होगी पूरी साफ'।