Kunal Kamra ही नहीं ये Stand-up Comedians भी रहे हैं विवादों में, Kapil Sharma, Samay Raina भी शामिल
Updated on: March 25, 2025 15:13 IST
Kunal Kamra ही नहीं ये Stand-up Comedians भी रहे हैं विवादों में, Kapil Sharma, Samay Raina भी शामिल
Kunal Kamra ने Eknath Shinde को लेकर अपने शो के दौरान जो भी बातें कहीं उसे लेकर बवाल है। उन्हें समन किया गया है। इस बीच Kunal Kamra ने साफ कर दिया है कि वो माफी नहीं मांगेंगे। लेकिन वो अकेले Stand-up Comedian नहीं हैं जो विवादों के भंवर में हैं। इस लिस्ट में बड़े नाम शामिल हैं।