सोनभद्र में आखिरी चरण में 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले यहां हर पार्टी के उम्मीदवार खुद को जीताने के लिए जनता के सामने हाथ-पैर जोड़ रहे हैं. लेकिन यहां की समस्याएं क्या हैं और कितनी सामाप्त हुई हैं? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम सोनभद्र पहुंची थी. चर्चा के दौरान यहां के लोगों ने कहा कि ‘हम अभी भी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. हमारी घर की औरतें अभी भी नदी तक जाती हैं पानी लाने के लिए.’
संपादक की पसंद