Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : Nautanwa में किस बात को लेकर आपस में भिड़े SP-BJP समर्थक? | EP. 168
Updated on: February 05, 2022 13:47 IST

UP Election 2022 : Nautanwa में किस बात को लेकर आपस में भिड़े SP-BJP समर्थक? | EP. 168

Uttar Pradesh के Maharajganj District के अंतर्गत Nautanwa Assembly Seat आती है. पहले इस सीट को Laxmipur Assembly Seat के नाम से जाना जाता था. क्षेत्र में सबसे अधिक ब्राह्मण मतदाता हैं. ये विधानसभा सीट हमेशा से ही बाहुबली नेताओं का चुनावी आखाड़ा रही है. बाहुबली नेता Amar Mani Tripathi इस सीट से चार बार विधायक रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में अमर मणि त्रिपाठी के बेटे Aman Mani ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार इस सीट से चुनाव लड़ा. अमन मणि ने जेल में बंद होने के बावजूद चुनाव में जीत हासिल की थी. इस बार नौतनवा विधानसभा सीट पर 3 मार्च को वोटिंग होगी. चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा कि इस बार यहां कौन बाजी मारता है? सभी दलों ने इस सीट पर जीत के लिए अपनी कमर कस ली है. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की नौतनवा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.
Advertisement