UP Election 2022 : सरकार के इस कदम ने लौटाई Mahoba के पान किसान के चेहरे पर खुशी?
Updated on: February 12, 2022 13:55 IST
UP Election 2022 : सरकार के इस कदम ने लौटाई Mahoba के पान किसान के चेहरे पर खुशी?
Uttar Pradesh में इस समय सियासी पारा अपने चरम पर है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल वोटरों को अपने पक्ष में करने में लगे हुए हैं. चुनाव के इस माहौल में Mahoba का देशावरी पान अपनी खुशबू और स्वाद से सबको अपनी ओर खींच रहा है. महोबा का देशावरी पान का स्वाद उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं है. बल्कि इसके स्वाद की चर्चा देश-विदेश तक है. लेकिन पिछले कुछ सालों में इसके खेती में कुछ कमी जरूर आई है. पान किसान काफी समय से इसकी खेती को लेकर चिंतित थे. अब जाकर सरकार ने लंबे समय से पान किसानों की ओर से की जा रही पान की खेती को फसल बीमा के दायरे में लाने की मांग को मान लिया है. इससे पान किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. चुनाव के इस माहौल में इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम महोबा के पान किसानों के बीच पहुंचा. जहां पान किसानों इंडिया टीवी की टीम के साथ अपनी समस्याएं और सरकार के कदम को लेकर हमारे साथ अपने विचार साझा किए.