UP Election 2022 : कस्ता के मुस्लिम वोटर ने कहा वो BJP को ही देगा वोट
Updated on: February 16, 2022 19:00 IST
UP Election 2022 : कस्ता के मुस्लिम वोटर ने कहा वो BJP को ही देगा वोट
Kasta Assembly Constituency Lakhimpur District के अंतर्गत आती है. यह विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. कस्ता विधानसभा सीट पर इस बार चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा. 2017 के Assembly Election में Saurabh Singh ने BJP की टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 2022 के चुनाव के बाद यहां कौन राज करेगा ये तो भविष्य के गर्भ में है. सियासी दलों ने इस सीट पर जीत के लिए कमर कस ली है. कैसा है कास्ता विधानसभा क्षेत्र का चुनावी माहौल? इसका जायजा लेने के लिए 'इंडिया टीवी' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है' की टीम कस्ता विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव और इलाके की समस्याओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.