karhal seat को SP का गढ़ माना जाता है. 2007 से ही सपा उम्मीदवार लगातार यहां से चुनाव जीतते आ रहे है. इस बार सपा के मुखिया स्वयं यहां से उम्मीदवार हैं. पिछले तीन बार से सपा को जीताती आ रही करहल की जनता इस बार सपा को और बड़ी जीत दिलाने के मूड में है या BJP के SP Singh Baghel सपा सुप्रीमो को मात देने में कामयाब होगें? जानने के लिए 'इंडिया टीवी’ का खास शो ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ की टीम Karhal Assembly के Dilipur Village पहुंची थी. बातचीत के दौरान कुछ जनता सपा को समर्थन करते दिखी, तो कुछ BJP का समर्थन करते दिखी. साथ ही जनता ने क्षेत्र की कुछ समस्याएं भी गिनाई.
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़