Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : Naresh Agarwal के बेटे से कितनी नाराज है Hardoi की जनता?
Updated on: February 10, 2022 18:00 IST

UP Election 2022 : Naresh Agarwal के बेटे से कितनी नाराज है Hardoi की जनता?

Uttar Pradesh की Hardoi Sadar Assembly seat प्रदेश की उन चंद सीटों में से एक है जहां BJP को आज भी जीत का इंतजार है. हरदोई सदर की राजनीति एक ही परिवार के बीच सिमट गई है. इस सीट पर नरेश अग्रवाल के परिवार का दबदबा रहा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में Naresh Agarwal के बेटे Nitin Agarwal तीसरी बार SP की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे. चुनाव में नितिन अग्रवाल ने इस पुश्तैनी सीट पर पांच हजार से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार सियासी समीकरण बदल चुके हैं. नितिन अग्रवाल सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा ने नितिन अग्रवाल को इस सीट से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. सपा के लिए इस बार इस सीट को बचाना सबसे बड़ी चुनौती साबित होने वाला है. चुनाव में किस दल का उम्मीदवार विजयी होगा इसका फैसला 10 मार्च को ही होगा. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम हरदोई सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव और इलाके की समस्याओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.

Latest Videos

Advertisement