UP Election 2022 : घोरावल सीट को बचाने के लिए BJP को किन चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा?
Updated on: February 22, 2022 20:07 IST
UP Election 2022 : घोरावल सीट को बचाने के लिए BJP को किन चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा?
Ghorawal Assembly Seat Uttar Pradesh के दूसरे सबसे बड़े जिले Sonbhadra के अंतर्गत आती है. घोरावल सीट 2012 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई और पहली बार यहां मतदान हुआ. जिसमें SP के Ramesh Chandra Dubey ने जीत हासिल की थी. लेकिन 2017 के Assembly election में Anil Maurya ने BJP की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ा और जीतकर विधानसभा पहुंचे. घोरावल विधानसभा सीट प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक है. 2022 में इस सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा, यह तो जनता को ही तय करना है. लेकिन इस बार मुकाबला जरूर दिलचस्प होने वाला है. इस बार घोरावल विधानसभा सीट पर 7 मार्च को वोटिंग होगी. चुनाव से पहले इस विधानसभा सीट सियासी तापमान को परखने के लिए इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम ने घोरावल विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचा. जहां पहुंचकर वोटरों का मिजाज जानने की कोशिश की.