UP Election 2022 : कैम्पियरगंज में भिड़ गए योगी-अखिलेश समर्थक | Public Opinion | EP. 148
Updated on: February 01, 2022 22:00 IST
UP Election 2022 : कैम्पियरगंज में भिड़ गए योगी-अखिलेश समर्थक | Public Opinion | EP. 148
Uttar Pradesh के Gorakhpur District के अंतर्गत नौ विधानसभा सीटें आती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने गोरखपुर की सभी नौ सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की थी. गोरखपुर की Campierganj Assembly Seat से BJP के Fateh Bahadur Singh ने Congress प्रत्याशी को करारी मात दी थी. इस क्षेत्र में निषाद जाति के मतदाताओं की हिस्सेदारी 40 फीसदी है. इसके अलावा यहां कुर्मी मतदाताओं का भी अच्छा-खासा दबदबा है. CM Yogi Adityanath की कर्मभूमि गोरखपुर जिले का हिस्सा होने के कारण यह इस बार के विधानसभा चुनाव में हॉट सीट बनी हुई है. SP ने इस बार कैम्पियरगंज सीट से Kajal Nishad को चुनावी मैदान में उतारा है. सियासी दल इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम योगी को उनके गृहनगर में घेरने की तैयारी में है. कैम्पियरगंज विधानसभा सीट पर इस बार 3 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को पता चलेगा की इस बार कैम्पियरगंज की जनता ने किस पार्टी पर अपना भरोसा जताया है. सियासी दलों ने इस सीट पर अपनी जीत पक्की करने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी ' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है' की टीम की कैम्पियरगंज क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.