UP Election 2022 : Bansdih Assembly में कौन जीतेगा मुकाबला BJP से Ketki Singh या SP के Ramgovind?
Updated on: March 04, 2022 19:20 IST
UP Election 2022 : Bansdih Assembly में कौन जीतेगा मुकाबला BJP से Ketki Singh या SP के Ramgovind?
Ballia District के Bansdih Assembly में BJP और SP के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यहां बीजेपी प्रत्याशी Ketki Singh का मुकाबला नेता प्रतिपक्ष Ramgovind Chaudhary से है. वोटिंग के दौरान बांसडीह के केतकी बूथ पर हंगामा की खबर सामने आई. खुद बीजेपी प्रत्याशी केतकी सिंह का कुछ बोलते हुए एक वीडियो सपा ने ट्वीट किया. 2017 में यह सीट बीजेपी ने समझौते के तहत Omprakash Rajbhar की पार्टी SBSP को दे दिया था. इसके बाद केतकी सिंह ने पार्टी से विद्रोहह कर दिया था. वह निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर गईं और रामगोविंद को कड़ी टक्ककर दी थी. सपा उम्मीदवार रामगोविंद महज 1687 वोट से ही जीत पाए थे. अब गठबंधन टूट चुका है और केतकी सिंह ने दोबारा बीजेपी में वापसी कर चुनाव मैदान में हैं. अब 10 मार्च को देखना होगा यहां कि जनता किसको चुनती है? जनता का मूड समझने इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम बांसडीह विधानसभा पहुंची थी. जनता ने क्या कहा? आप भी सुनिए.