Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : Bairia सीट पर Surendra Singh और BJP की लड़ाई का SP को होगा फायदा?
Updated on: March 05, 2022 16:50 IST

UP Election 2022 : Bairia सीट पर Surendra Singh और BJP की लड़ाई का SP को होगा फायदा?

Uttar Pradesh में Assembly Election को लेकर सियासी समीकरण बनते-बिगड़ते रहे. ऐसा ही कुछ सूबे की Bairia Assembly Seat पर भी देखने को मिला. बैरिया विधानसभा सीट इस चुनाव में चर्चा का केंद्र रही. जिसकी वजह यहां के बागी विधायक Surendra Singh रहे. भाजपा ने इस बार सुरेंद्र सिंह का टिकट काटकर उनकी जगह Anand Swaroop Shukla को अपना उम्मीदवार घोषित किया. हांलाकि सुरेंद्र सिंह ने ही 2017 में पहली बार इस सीट पर भाजपा को जीत दिलाई थी. अब बागी विधायक सुरेंद्र सिंह ने BJP से टिकट नहीं मिलने के बाद वीआईपी पार्टी की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ा. जिसके कारण बैरिया विधानसभा और सुरेंद्र सिंह की चर्चा न केवल जिले में ही हो रही है, बल्कि पूरे प्रदेश में ये सीट चर्चा का केंद्र बनी रही. बीते 3 मार्च को इस सीट पर वोटिंग होने के बाद उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. 10 मार्च को चुनाव परिणाम से पूर्व इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम ने बैरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर यहां के सियासी समीकरण को परखने की कोशिश की.

Latest Videos

Advertisement