Wrestlers Protest: पंचायत से पहले पहलवानों को सरकार ने दिया बातचीत का न्योता
Updated on: June 07, 2023 8:57 IST
Wrestlers Protest: पंचायत से पहले पहलवानों को सरकार ने दिया बातचीत का न्योता
Wrestlers Protest: केन्द्र सरकार ने एक बार फिर से पहलवानों को बातचीत का न्योता दिया है। केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने देर रात एक ट्वीट करके बताया है कि सरकार पहलावनों से उनके मुद्दों पर बात करना चाहती है, इसलिये उन्हें बातचीत का न्यौता दिया गया है।