Women Reservation Bill | 27 सालों से टल रहा है महिला आरक्षण विधेयक, Modi Government करवा पाएगी Pass?
Updated on: September 18, 2023 18:39 IST
Women Reservation Bill | 27 सालों से टल रहा है महिला आरक्षण विधेयक, Modi Government करवा पाएगी Pass?
Women Reservation Bill का मुद्दा फिर से उबाल पर है। पिछले 27 साल से ये बिल संसद में अटका हुआ है। Parliament Special Session में इसके पारित करवाने की संभावना बताई जा रही है। चलिए आपको बताते हैं क्या है ये बिल, कब किन सरकारों ने इसे पेश किया और क्यों ये अबतक पास नहीं हो पाया।