UP Election 2022 : ई-रिक्शा चालक ने Azam Khan पर लगाया गंभीर आरोप | Public Opinion | EP. 173
Updated on: February 05, 2022 22:00 IST
UP Election 2022 : ई-रिक्शा चालक ने Azam Khan पर लगाया गंभीर आरोप | Public Opinion | EP. 173
Uttar Pradesh का Rampur SP नेता Azam Khan को लेकर अकसर विवादों में रहता है. आजम खान का हमेशा से ही विवादों से पुराना नाता है. समय-समय पर उनके ऊपर कई तरह के आरोप भी लगते हैं. कुछ मामलों में वह दोषी भी पाए गए. जिसके चलते फिलहाल वह जेल में बंद है. एक ऐसा ही विवाद आजम खान पर ई-रिक्शा को लेकर लगा था. दरअसल, आजम खान ने अपने क्षेत्र में लोगों के बीच ई-रिक्शा बटवाएं थे. लेकिन लोगों का आरोप है कि ई-रिक्शा देने के 4 दिन बाद ही उनसे वे छीन लिए गए. जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था. Rampur Assembly Seat से आजम खान विधायक हैं. सपा ने 2022 के Assembly Elections के लिए भी उन्हें उम्मीदवार बनाया है. लेकिन इस बार आजम खान जेल में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे. क्या है रामपुर के ई-रिक्शा वालों की कहानी? ये जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की रामपुर में ई-रिक्शा चालकों के बीच पहुंचा. जहां रिक्सा चालकों ने मामले से जुड़े विवाद को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.