मुक़ाबला: पश्चिमी यूपी की सियासी जंग में एक बार फिर हुई 'जिन्ना' और 'पाकिस्तान' की एंट्री
Updated on: January 28, 2022 18:45 IST
मुक़ाबला: पश्चिमी यूपी की सियासी जंग में एक बार फिर हुई 'जिन्ना' और 'पाकिस्तान' की एंट्री
पश्चिमी यूपी में इस समय जबरदस्त सियासी हलचल है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ में थे। मेरठ से गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे हैं। दूसरी ओर अखिलेश और जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर में साथ-साथ चुनाव प्रचार में उतरे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ऐतिहासिक जीत के दावे किये। कहा बीजेपी जब घिरने लगती है। हारने लगती है तो धर्म की पिच पर खेलने लगती है। अखिलेश ने लाल टोपी और लाल पोटली का जिक्र किया। खुद को और जयंत चौधरी को किसान का बेटा बताया। आरोप लगाया कि बीजेपी पुराने मुद्दे जानबूझकर उठाती है और फिर माहौल खराब करने की कोशिश करती है। लेकिन इस सियासी जुबानी जंग के दिन की शुरुआत सीएम योगी ने की योगी ने कहा वो यानी अखिलेश यादव जिन्ना के उपासक हैं। और हम यानी बीजेपी के लोग सरदार पटेल के पुजारी हैं। उन्हें पाकिस्तान प्यारा है और हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं।