मुबई के नायर अस्पताल जिसने बचाई हजार बच्चों की जान | जीतेगा इंडिया
Updated on: May 07, 2021 21:00 IST
मुबई के नायर अस्पताल जिसने बचाई हजार बच्चों की जान | जीतेगा इंडिया
मुबई के नायर अस्पताल ने क्या जबर्दस्त काम किया है। बीते एक साल में नायर अस्पलाल में 1004 ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है जिनकी माँ कोरोना से संक्रमित थी। इनमें से एक भी बच्चे को कोरोना का संक्रमण नहीं हुआ। जीतेगा इंडिया में देखिए कोरोना काल में हौसला बढ़ाने वाली खबरें सिर्फ इंडिया टीवी पर।