Published : Nov 28, 2023 06:53 pm IST, Updated : Nov 28, 2023 07:06 pm IST
Uttarkashi Tunnel Rescue: रैट माइनर्स की देसी औजारों से खुदाई , 41 मजदूरों की ज़िंदगी में रंग लाई
141 करोड़ हिंदुस्तानियों की दुआएं कामयाब हो गई हैं... वो 41 कर्मवीर जो पिछले 17 दिन से सुरंग में फंसे हुए थे...बस थोड़ी ही देर में बाहर निकलने वाले हैं.... खुदाई पूरी हो चुकी है.... टनल के अंदर एंबुलेंस खड़ी है.... 400 घंटे से ज्यादा रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कमाल हो गया है....। खुदाई का काम पूरा हो गय