Uttarakhnad Cloudburst Today :उत्तराखंड में जल 'प्रहार' से मचा हाहाकार
Updated on: August 01, 2024 11:07 IST
Uttarakhnad Cloudburst Today :उत्तराखंड में जल 'प्रहार' से मचा हाहाकार
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश अब जानलेवा हो गई है। उत्तराखंड में तीन जगहों पर बादल फटा है। टिहरी में बादल फटने से 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केदारघाटी में भीमबली के बाद बादल फटने से रास्ता टूट गया है...इसकी वजह से करीब डेढ़ सौ यात्री फंस गए हैं।