Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. कन्नौज: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर DGGI की छापेमारी खत्म
Updated on: December 29, 2021 11:49 IST

कन्नौज: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर DGGI की छापेमारी खत्म

कई दिनों से लगातार कन्नौज और कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर चल रही छापेमारी खत्म हो गई है। इस बात की जानकारी बुधवार की सुबह डीजीआईआई की ओर से दी गई है। डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया है कि कन्नौज में छापेमारी खत्म हो गई है। आगे उन्होंने कहा है, "हमें यहां से जो सोना मिला है उसे हमने डीआरआई को सौंपा है और बरामद 19 करोड़ कैस हमने SBI में जमा किया है। आगे की जांच जारी है।"

Advertisement