यूपी चुनाव 2022: लखनऊ में BJP को पार पाना SP के लिए क्यों होगा मुश्किल? | Public Opinion | EP. 43
Updated on: January 14, 2022 10:03 IST
यूपी चुनाव 2022: लखनऊ में BJP को पार पाना SP के लिए क्यों होगा मुश्किल? | Public Opinion | EP. 43
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का बिगुल बज चुका है. इसी के साथ चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी भी बढ़ गई है. प्रदेश की राजधानी होने के साथ-साथ Lucknow उत्तर प्रदेश की सत्ता का केंद्र माना जाता है. लखनऊ में कुल 9 विधानसभा सीटें (9 Assembly seat) आती हैं. 2017 के चुनाव में Bhartiya Janta Party (BJP) ने 9 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि एक सीट पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को जीत मिली थी. Lucknow में चुनाव चौथे चरण के तहत 23 फरवरी (Voting Day 23 February 2022) को होंगे. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम लखनऊ में जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.