UP Election 2022 : दिन हो या रात सदाबहार रहता है Varanasi का अस्सी घाट | Public Opinion | EP. 378
Updated on: March 07, 2022 12:20 IST
UP Election 2022 : दिन हो या रात सदाबहार रहता है Varanasi का अस्सी घाट | Public Opinion | EP. 378
Varanasi का Assi Ghat अस्सी नदी और गंगा नदी के संगम पर स्थित है. एक पौराणिक कथा के अनुसार देवी दुर्गा ने राक्षस शुम्भा-निशुम्भा का वध करने के बाद यहां ही अपनी तलवार फेंका था. वह तलवार जिस स्थान पर गिरी वहीं से अस्सी नदी का क्षेत्र शुरू हो जाता है. जब से Prime Minister Narendra Modi ने इस घाट की मरम्मत कराई है यह घाट काफी चर्चा में रहती है. यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. राजनीतिक चर्चा भी इस घाट पर खूब होती है. यूपी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम इस घाट पर जिस वक्त पहुंची थी, उस वक्त यहां का नज़ारा बहुत खूबसूरत था. सुंदर नज़ारे में चर्चा भी काफी सुंदर हुई. आप भी देखिए और सुनिए.