Shahjahanpur का Hanuman Dham पिकनिक स्पॉट के साथ-साथ एक धार्मिक स्थल के रूप में देशभर में प्रसिद्ध हो चुका है. खन्नौत नदी के बीचों-बीच टापू पर 104 फिट की बनी हनुमान मूर्ति श्रद्धालुओं को खूब पसंद आती है. इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai). की टीम हनुमान धाम पहुंची. टीम ने वीराट बजरंगी का दर्शन किया और यहां के इतिहास और इस धाम के विकास के लिए क्या योजनाएं हैं सबकी जानकारी ली.
संपादक की पसंद