Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : Orai सीट पर SP ने 24 घंटे में बदला उम्मीदवार, क्या सता रहा हार का डर? | Public Opinion | EP. 160
Published on: February 03, 2022 21:26 IST

UP Election 2022 : Orai सीट पर SP ने 24 घंटे में बदला उम्मीदवार, क्या सता रहा हार का डर? | Public Opinion | EP. 160

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले (District Jalaun) के अंतर्गत आने वाली उरई विधानसभा (orai Assembly Seat) क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ी सीट है. 2012 में परिसीमन के बाद से यह सीट आरक्षित हो गई. 2012 में आरक्षित होने के बाद यहां SP के दयाशंकर वर्मा (Daya Shankar Verma) ने जीत दर्ज की. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव पर भी प्रचंड मोदी लहर का असर देखने को मिला. BJP के गौरी शंकर (Gauri Shankar) ने चुनाव में इस सीट पर कमल खिलाया. उरई में इस बार किस पार्टी का उम्मीदवार जीत हासिल करता है. यह तो चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पता चल जाएगा. सभी सियासी दल इस सीट से जिताउ उम्मीदवार की तलाश में जुट गए हैं. SP ने इसी चुनावी रणनीति के तहत इस सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवार का टिकट काट दिया. सपा ने पहले इस सीट पर पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा (Daya Shankar Verma) को उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन बाद में पार्टी ने इस सीट से 2017 के रनर महेंद्र कठेरिया (Mahendra Katheriya) के नाम की घोषणा कर दी. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की उरई क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.

Latest Videos

Advertisement