Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. यूपी चुनाव 2022: क्या साहिबाबाद विधानसभा सीट पर फिर से खिलेगा कमल? | Public Opinion | EP. 80
Published on: January 20, 2022 16:27 IST

यूपी चुनाव 2022: क्या साहिबाबाद विधानसभा सीट पर फिर से खिलेगा कमल? | Public Opinion | EP. 80

उत्तर प्रदेश की सभी 403 Assembly Seats के लिए चुनाव तारीखों का एलान कर दिया गया है. इस बार प्रदेश में 7 phases में चुनाव होगा. ऐसे में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी Sahibabad Assembly Seat पर मुकाबला भी रोचक होने वाला है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल साढ़े आठ लाख वोटर हैं. 2008 में परिसीमन के बाद इसे विधानसभा सीट बनाया गया और 2012 में पहली बार साहिबाबाद विधानसभा सीट पर चुनाव हुआ. 2012 में BSP के अमरपाल यहां से विधायक चुने गए. लेकिन 2017 में BJP ने बसपा से यह सीट छीन ली. 2017 में भाजपा के सुनील कुमार शर्मा जीतकर विधानसभा पहुंचे. इस बार भाजपा पर साहिबाबाद विधानसभा सीट पर जीत दोहराने का दबाव होगा. वहीं दूसरी तरफ बसपा, SP और Congress समेत तमाम दल भाजपा को साहिबाबाद सीट से उखाड़ फेकने की कोशिश करेंगे. इस बार साहिबाबाद विधानसभा सीट पर वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की Ghaziabad जिले की साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.

Latest Videos

Advertisement