UP Election 2022 : Phoolpur में फिर से खिलेगा ‘कमल’ का फूल? | Public Opinion | EP. 250
Updated on: February 18, 2022 23:00 IST
UP Election 2022 : Phoolpur में फिर से खिलेगा ‘कमल’ का फूल? | Public Opinion | EP. 250
Prayagraj की Phoolpur assembly seat के लिए पांचवे चरण में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इस सीट पर 2017 में BJP से प्रवीण कुमार सिंह जीते थे. इससे पहले 2007 और 2012 में SP का इस सीट पर कब्जा था. यह सीट VIP सीट के तौर पर मानी जाती है. यहां 1952-1962 तक देश के पहले प्रधानमंत्री Pandit jawaharlal nehru का कब्जा रहा. 1967 में जवाहरलाल की बहन Vijay Lakshmi Pandit यहां से जीतीं थी. Ram Manohar Lohia भी इस सीट से 1962 में चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि राममनोहर लोहिया को यहां हार का सामना करना पड़ा था. यहां तीन लाख से अधिक मतदाता हैं. सबसे अधिक यहां OBC मतदाता हैं. ब्राह्मण-राजपूत वोटर भी निर्णायक भूमिका में हैं. पिछली बार यहां की जनता ने BJP कैंडिडेट को विधानसभा पहुंचाया था. इस बार किस पार्टी के उम्मीदवार को यहां की जनता जीताना चाहती है? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम फूलपुर विधानसभा पहुंचकर यहां के लोगों का मन टटोली.