Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : Moradabad देहात के मुस्लिम मतदाता ने बताया Akhilesh की गलती | Public Opinion
Updated on: February 01, 2022 13:47 IST

UP Election 2022 : Moradabad देहात के मुस्लिम मतदाता ने बताया Akhilesh की गलती | Public Opinion

Uttar Pradesh की Moradabad Dehat Assembly Seat मुस्लि बाहुल्य क्षेत्र है. अब तक इस विधानसभा क्षेत्र में 16 बार चुनाव हो चुके हैं. जिनमें से 12 बार मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. 2017 के Assembly elections में इस सीट पर SP के Haji Ikram Qureshi ने जीत हासिल की थी. वहीं इस सीट पर BJP को केवल एक बार ही जीत नसीब हो पाई है. भाजपा ने 1993 में यहां से पहली और आखिरी बार जीत हासिल की थी. इस बार मुरादाबाद देहात विधानसभा सीट पर 14 फरवरी को वोटिंग होगी. सपा जहां एक तरफ अपने जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी. वहीं भाजपा यहां लंबे समय से जीत के अपने सूखे को खत्म करने की कोशिश करेगी. सभी दलों ने इस सीट पर जीत के लिए कमर कस ली है. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की मुरादाबाद देहात क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.

Latest Videos

Advertisement