Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. यूपी चुनाव 2022: जानें क्या चाहते हैं मथुरा के युवा? | Public Opinion | EP. 66
Updated on: January 18, 2022 11:00 IST

यूपी चुनाव 2022: जानें क्या चाहते हैं मथुरा के युवा? | Public Opinion | EP. 66

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक गहमागहमी बढ़ चुकी है. उत्तर प्रदेश के Mathura जिले में छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव 5 विधानसभा सीटें आती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में मथुरा की पांच में से 4 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था. केवल मांट विधानसभा सीट को BSP अपने कब्जे में करने में कामयाब रही थी. मथुरा में हर जाति-वर्ग के लोग रहते हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का एलान हो चुका है. प्रदेश में इस बार चार चरणों में वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. इस बार मथुरा जिले की सभी पांचों सीटों पर वोटिंग 10 फरवरी को कराई जाएगी. मथुरा की सभी पांचों सीट पर किस दल का उम्मीदवार चुनाव जीतेगा यह तो चुनाव के बाद परिणाम में पता चलेगा. सभी दलों ने चुनाव में जीत के लिए अपनी कमर कस ली है. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की मथुरा जिले की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.
Advertisement