UP Election 2022 : कपिलवस्तु के मुस्लिम मतदाताओं ने क्यों कहा 11 को Yogi हीं लेंगे शपथ? | EP. 172
Updated on: February 05, 2022 18:25 IST
UP Election 2022 : कपिलवस्तु के मुस्लिम मतदाताओं ने क्यों कहा 11 को Yogi हीं लेंगे शपथ? | EP. 172
Uttar Pradesh के Siddharthnagar district के अंतर्गत आती है Kapilvastu assembly seat. इसे सिद्धार्थनगर सदर सीट के नाम से भी जाना जाता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में BJP के Shyamdhani ने SP के Vijay Kumar को हराकर यहां विजय हासिल की थी. सपा के विजय कुमार 2012 में इस सीट से जीतकर विधायक बने थे. कपिलवस्तु विधानसभा सीट पर सबसे अधिक SC-ST समुदाय के मतदाता हैं. इस बार कपिलवस्तु विधानसभा सीट पर 3 मार्च को वोटिंग होगी. इस बार चुनाव में क्षेत्र की जनता किस पार्टी के उम्मीदवार पर भरोसा जताती है. यह 10 मार्च को परिणाम घोषित होने पर पता चल जाएगा. चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही सियासी दलों ने इस सीट पर जीत के लिए कमर कस ली है. सी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है' की टीम की कपिलवस्तु क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.