Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. यूपी चुनाव 2022 : क्या दादरी में फिर से खिल पाएगा BJP का कमल? | Public Opinion | EP. 70
Updated on: January 18, 2022 16:40 IST

यूपी चुनाव 2022 : क्या दादरी में फिर से खिल पाएगा BJP का कमल? | Public Opinion | EP. 70

दादरी विधानसभा उत्तर प्रदेश के Gautam Budha Nagar का हिस्सा है. दादरी विधानसभा gurjar बाहुल्य सीट होने के कारण हर दल इस सीट पर गुर्जर प्रत्याशी पर ही दांव लगाता है. 2017 में भाजपा के Tejpal Nagar ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. दादरी विधानसभा सीट पर अब तक 16 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. जिनमें Congress-4, BJP-3, SP-2, LKD-1 और एक बार निर्दलीय उम्मीदवार ने भी यहां बाजी मारी. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का एलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में इस बार 7 चरणों में वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. भाजपा ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तेजपाल नागर को टिकट देकर फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. तेजपाल नागर 2017 में BSP छोड़कर BJP में आए थे और उन्होंने यहां जीत हासिल की थी. पार्टी ने इस बार भी उनपर विश्वास जताया है. इस बार तेजपाल नागर दादरी में फिर से कमल खिलाने में कामयाब हो पाते हैं अथवा नहीं यह तो चुनाव परिणामों के बाद ही पता चलेगा. इस बार दादरी विधानसभा सीट पर 10 फरवरी को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की गौतम बुद्ध जिले की दादरी विधानसभा सीट की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.

Latest Videos

Advertisement