Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. यूपी चुनाव 2022: SP-RLD गठबंधन के चांदपुर सीट पर प्रत्याशी बदलने से कितना होगा फायदा?
Updated on: January 24, 2022 9:00 IST

यूपी चुनाव 2022: SP-RLD गठबंधन के चांदपुर सीट पर प्रत्याशी बदलने से कितना होगा फायदा?

उत्तर प्रदेश के Bijnor District की Chandpur Assembly Seat को Mini Chhaprauli के नाम से भी जाना जाता है. इलाके की पहचान गन्ना बेल्ट के रूप में भी होती है. चांदपुर विधानसभा सीट मुस्लिम और जाट बाहुल्य सही रही है. ब्राह्मण, चौहान और वैश्य बिरदारी के वोटर्स भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में BJP की Kamlesh Saini ने BSP के iqbar contractor को यहां पराजित किया. Uttar Pradesh Assembly Elections की तारीख नजदीक आते ही सियासी उठापटक जारी है. SP-RLD गठबंधन में बिजनौर की चांदपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बदल दिया है. रफी सैफी के स्थान पर अब स्वामी ओमवेश को टिकट दिया गया है. चांदपुर विधानसभा सीट पर बरसात के समय सड़कों पर जलभराव, बदहाल सड़कें मुख्य चुनावी मुद्दा होने वाला है. इस बार चांदपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग 14 फरवरी को होगी. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की चांदपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.
Advertisement