यूपी चुनाव 2022 : भोगाँव में SP बनाम BJP की लड़ाई में किसकी होगी जीत? | Public Opinion | EP. 89
Updated on: January 21, 2022 20:27 IST
यूपी चुनाव 2022 : भोगाँव में SP बनाम BJP की लड़ाई में किसकी होगी जीत? | Public Opinion | EP. 89
Uttar Pradesh की Mainpuri हमेशा से ही SP का गढ़ माना जाता रहा है. Mainpuri की चार Assembly Seats में से एक Bhogaon पर BJP का कब्जा है. 2017 के Assembly Elections में BJP के Ramnaresh Agnihotri ने Mulayam Singh के गढ़ में कमल खिलाया था. BJP ने Ramnaresh की जीत से खुश होकर उन्हें Yogi मंत्रिमंडल में जगह दी. Bhogaon Assembly Area में सबसे अधिक Lodhi और Shakya बिरादरी के वोटर हैं. इसके अलावा Thakurs, Yadavs, Brahmins and Dalits वोटर भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस बार के चुनाव में SP अपने गढ़ से BJP को बाहर करने का हर संभव प्रयास करेगी. वहीं BJP चुनाव में अपने जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी. भोगांव में इस बार 20 February को वोटिंग होगी. सभी दलों ने यहां जीत के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की Mainpuri District की Bhogaon Assembly Area की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.