Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. यूपी चुनाव 2022 : बलिया में किसकी है लहर, चुनाव को लेकर क्या बोली जनता? | Public Opinion | EP. 62
Updated on: January 17, 2022 15:40 IST

यूपी चुनाव 2022 : बलिया में किसकी है लहर, चुनाव को लेकर क्या बोली जनता? | Public Opinion | EP. 62

देश के पहले स्वतंत्रता सेनानी और 1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडेय (Mangal Pandey) का बलिया (Ballia) से गहरा नाता है. मंगल पांडेय बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव नगवां के रहने वाले थे. बलिया सदर विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इस सीट पर BJP, SP, BSP के उम्मीदवारों को जीत मिली है. 2017 के विधानसभा चुनाव में BJP के आनंद स्वरूप शुक्ला ने सपा के लक्ष्मण गुप्ता को 40 हजार वोट के अधिक अंतर से हराया था. इस विधानसभा क्षेत्र में हर जाति-वर्ग के लोग रहते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में बलिया शहर के साथ ही कई गांव भी आते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में क्षत्रिय, वैश्य और ब्राह्मण मतदाताओं की बहुलता है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का एलान कर दिया गया है. बलिया सदर विधानसभा सीट (Ballia Sadar Assembly Seat) पर 3 मार्च को वोटिंग होगी. जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की बलिया जिले की बलिया सदर विधानसभा सीट की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.
Advertisement