UP Election 2022 : Amanpur में BJP बरकरार रख पाएगी कब्जा है? | Public Opinion | EP. 252
Updated on: February 18, 2022 21:20 IST
UP Election 2022 : Amanpur में BJP बरकरार रख पाएगी कब्जा है? | Public Opinion | EP. 252
Kasganj के Amanpur Assembly में तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 2017 में BJP से Devendra Pratap Rajput जीते थे. इससे पहले 2012 में BSP से Mamtesh Shakya चुनाव जीते थे. 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई. यहां अब तक सिर्फ दो बार ही चुनाव हो पाए हैं. अमांपुर आरक्षित सीट के अंतर्गत आती है. यहां लोधी राजपूत वोटरों की संख्या अधिक है. मुस्लिम-शाक्य वोटर भी निर्णायक भूमिका में हैं. BJP ने इस बार Hariom Verma को टिकट दिया है. इस बार BJP फिर से अपना कब्जा बरकरार रखने में सफल होगी? या BSP वापसी करेगी? या जनता किसी और पार्टी के उम्मीदवार को जीताएगी? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम अमांपुर विधानसभा पहुंची. बातचीत के दौरान यहां कि कुछ जनता BJP को समर्थन करती दिखी तो कुछ सपा, BSP और Congress को समर्थन करते दिखी. आप भी सुनिए यहां कि जनता के मन में क्या है?