Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. यूपी चुनाव 2022: क्या हैं गन्ना किसान और चीनी मिल मजदूरों की तकलीफ? | Public Opinion | EP.78
Updated on: January 20, 2022 17:20 IST

यूपी चुनाव 2022: क्या हैं गन्ना किसान और चीनी मिल मजदूरों की तकलीफ? | Public Opinion | EP.78

Uttar Pradesh में गन्ना Farmers और चीनी मिल हमेशा से ही सभी दलों के लिए एक अहम चुनावी मुद्दा रहा है. कुछ चीनी मिलों को छोड़ दें तो आजादी के बाद से लेकर अब तक देश में कई चीनी मिले बंद हो चुकी हैं. कई बंद होने की कगार पर हैं. जो चल भी रही उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) की तारीखों का एलान कर दिया गया है. इस बार प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होगा. सभी दल जीत के लिए सियासी रणनीति बनाने में लग चुके हैं. ऐसे में गन्ना किसान और चीनी मिलों से जुड़े मुद्दों को भुलाया नहीं जा सकता. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम ने Najibabad Sugar Mill, Bijnor पहुंची. जहां चीनी बनाने की प्रक्रिया को जानने की कोशिश की. साथ ही वहां काम करने वाले मजदूरों और गन्ना किसानों और इस कारोबार से जुड़े लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बात रखी.
Advertisement