UP Election 2022 : Kanpur में कैसा है सियासी माहौल, कौन मारेगा बाजी? | Public Opinion | EP. 121
Updated on: January 27, 2022 18:20 IST
UP Election 2022 : Kanpur में कैसा है सियासी माहौल, कौन मारेगा बाजी? | Public Opinion | EP. 121
Uttar Pradesh में Assembly Elections की तारीखों के एलान के साथ ही चुनावी बिगुल बज चुका है. उत्तर प्रदेश के Kanpur में 10 विधानसभा सीटें हैं. इस सभी सीटों पर भिन्न-भिन्न जातीय समीकरण है. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां BJP की लहर थी. भाजपा ने कानपुर की 10 में से 7 सीटों कमल खिलाया था. वहीं SP के खाते में दो और Congress एक सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. कानपुर में 20 फरवरी को विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की कानपुर क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.