Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : Gorakhpur की शान बना टेराकोटा शिल्प, जानें कितना हुआ बदलाव? | Public Opinion | EP. 372
Updated on: March 06, 2022 10:39 IST

UP Election 2022 : Gorakhpur की शान बना टेराकोटा शिल्प, जानें कितना हुआ बदलाव? | Public Opinion | EP. 372

Uttar Pradesh का Gorakhpur इस चुनावी समर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. जिसका एक कारण Yogi Adityanath हैं जो इस बार यहां से Assembly Election लड़ रहे हैं. गोरखपुर की पहचान यहां की प्रसिद्ध टेराकोटा शिल्प से भी है. गोरखपुर के Gulhira Bazaar के Aurangabad Village को टेराकोटा शिल्प का गढ़ माना जाता है. यहां कई परिवार ऐसे हैं जो सालों से इस विशेष कला को जीवित रखे हुए हैं. अकेले औरंगाबाद गांव में ही 200 परिवार कई दशकों से कारोबार में रहकर इस कला को नई पहचान दिला रहे हैं. सूबे कि सरकार ने इसकी महत्ता को समझते हुए इसे 'One District One Product' के रूप में मान्यता दी. जिससे इस कला को ग्लोबल पहचान मिलने में मदद हुई. इस उत्पाद को जीआई टैग भी मिल चुका है. जिससे इसकी मान्यता अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो गई है. प्रदेश में मचे चुनावी घमासान के बीच इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम ने इस कला को जीवित रखने वाले कलाकारों के बीच पहुंचकर इसके बारे में और अधिक जानने की कोशिश की.
Advertisement