UP Election 2022 : Jahurabad की जनता ने क्यों कहा- ‘राजभरों के नेता नहीं हैं Omprakash Rajbhar’?
Published on: March 04, 2022 9:45 IST
UP Election 2022 : Jahurabad की जनता ने क्यों कहा- ‘राजभरों के नेता नहीं हैं Omprakash Rajbhar’?
Ghazipur District की Jahurabad Assembly में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इस विधानसभा में आखिरी चरण में 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. यह सीट काफी चर्चा में है क्योंकि यहां से सुभासपा प्रमुख Omprakash Rajbhar, BSP उम्मीदवार Shadab Fatima और BJP उम्मीदवार Kalicharan Rajbhar के बीच कड़ा मुकाबला है. शादाब फातिमा 2007 में गाजीपुर सदर से सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थीं. 2012 में सपा ने शादाब फातिमा को जहूराबाद सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. तब फातिमा ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को हराया दिया था. 2017 में सुभासपा और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. तब यहां की जनता ने ओमप्रकाश राजभर को विधायक चुना. 2022 में सपा और सुभासपा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. पांच साल में जहूराबाद विधानसभा में कितना विकास हुआ है? यहां कि जनता ओपी राजभर के विकास कार्य से कितना प्रभावित है? कहीं जनता ओपी राजभर को दलबलू तो नहीं समझती? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम जहूराबाद विधानसभा पहुंची थी. यहां कि जनता ने क्या कहा? आप भी सुनिए.