Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022: Jaunpur में ‘शिक्षा’ ने क्या पूरी तरह से खत्म कर दिया है ‘माफिया राज’? | Public Opinion | EP. 353
Updated on: March 03, 2022 13:40 IST

UP Election 2022: Jaunpur में ‘शिक्षा’ ने क्या पूरी तरह से खत्म कर दिया है ‘माफिया राज’? | Public Opinion | EP. 353

Jaunpur District Varanasi के पड़ोस में स्थित है. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर नज़र डालें तो इस शहर की स्थापना फिरोज शाह तुगलक ने अपने चचेरे भाई मोहम्मद बिन तुगलक की याद में की थी. जौनपुर में गोमती नदी के किनारे स्थित शाही किला ऐतिहासिक विरासत को संजोए हुए है. अटाला मस्जिद, 1458 से 1478 में बनी जामा मस्जिद, 1450 के करीब निर्मित लाल दरवाजा मस्जिद भी हैं. लाल दरवाजा मस्जिद में पुराना मदरसा भी जिसे लेकर कहा जाता है कि सासारम के शासक शेर शाह सूरी ने यहीं से शिक्षा ग्रहण की थी. जौनपुर में शिक्षा का बोबाला शुरू से ही रहा है. यहां की धरती ने देश को कई अधिकारी दिए. लेकिन बीते कुछ सालों में यहां माफिया राज होने के चलते शिक्षा को काफी नुकसान पहुंचा. पर अभी उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं. हर विधानसभा इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम पहुंच रही है. वहां का विकास समझ रही है. समस्या समझ रही है. जनता का मूड समझ रही है. इसी सिलसिले में टीम जौनपुर पहुंची थी. चर्चा के दौरान शिक्षा पर बोलते हुए लोगों ने कहा कि अब यहां माफिया राज खत्म हो चुका है. युवा शिक्षा की तरफ बढ़ चुके हैं.

Latest Videos

Advertisement