कोरोनोवायरस के नए तनाव के लिए 5 और UK रिटर्न परीक्षण सकारात्मक, कुल 25 मामले अब तक आए सामने
Updated on: December 31, 2020 11:56 IST
कोरोनोवायरस के नए तनाव के लिए 5 और UK रिटर्न परीक्षण सकारात्मक, कुल 25 मामले अब तक आए सामने
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच भारत में 33 हजार लोग ब्रिटेन से आए हैं। अलग-अलग हवाई अड्डों पर इनकी जांच हो रही है। देश में अब तक कुल 25 लोग कोरोनावायरस के नए खतरनाक रूप से ग्रसित पाए गए हैं।